खूनी बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय,बचाव और कारण

Hemorrhoids, Anal Warts, and Anal Fistulas

खूनी बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय  के बारेमे हम यहाँ 5 तरीको के बारेमे जानेंगे जो बहोत उपयोगी होने वाला है। लेकिन उसे पहले हम बवासीर के बारेमे जानेगे बवासीर एनस में मटर के आकार के मस्से होते है जो समय के अनुसार बड़ा होने लगता है और दिन पर दिन कठोर होने लगता है जो काफी खतरनाक होते है। अगर इसे समय पर इलाज ना करायाजाये तोह यह मलाशय का कैंसर भी होसकता है। बवासीर होने का कारण अभी तक कोई ठोस प्रमाण  नहीं मिल पाया है लेकिन इसके पीछे बहोत सारे वजह  है जैसे की अगर आप टॉयलेट कर रहे है तोह उसी दौरान जोर से प्रेशर करने से भी होसकता है। या गर्भ अवस्था के दौरान गुदा की नसों में दबाव बढ़ने से भी होसकता है। बवासीर के लक्षण अलग -अलग प्रकार है होसकता है की खुजली हो या वहा पे जो गुदा होते है वह बाहर आजाना या ब्लड आना जैसी समस्या देखने को मिलसकती है। (1)

कभी कभी कुछ सामान्य चीज अपने जीवन में परिवर्तन कर के भी इससे ठीक किया जासकता है जैसी की फाइबर युक्त खाना आप अपने डाइट में शामिल  करसकते है या फार्मेसी में बहोत सारे क्रीम भी मिलते है हम आगे वह भी क्रीम के बारेमे जानने वाले है की वह कौनसी क्रीम का इस्तेमाल कर के इससे सही  कर सकते है। या अगर ज्यादा गंभीर है तोह आप ऑपरेशन भी करवासकते है। अगर आप इलाज नहीं करवाते है तोह यह गंभीर रूप ले सकता है।

आइये जानते है की बवासीर के मस्से सूखाने की क्रीम कौन -कौनसी है ?

शुरुवाती स्तिथि में कुछ क्रीम है जो काफी फायदेमंद साबित हुवा है पाइल्स के लिए और यह इस समय पर इस्तेमाल करने से बहोत हद तक फायदा होता है। तोह  आइए जानते है बिस्तार से,

शील्ड रेक्टल ऑइंटमेंट 

बावासीर के शुरुवाती चरण में यह ऑइंटमेंट काफी फायदेमंद होते है क्यों की इसमें एंटी -बैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो की गुदा की तत्वचा को सुरक्षित करनेमे मददत करता है। यह क्रीम में एलेनटोइन , जिंक ऑक्साइड व लिडोसाइन जैसे केमिकल कंपाउंड होते है। जो बवासीर के मस्से सूखाने के साथ साथ तत्वचा से जुडी समस्या जैसे खुजली या एक्ज़िमा को भी ठीक करने में मद्दत करता है। 

ट्रोनोलेन हेमोर्रोइड क्रीम 

यह क्रीम बवासीर के दर्द को कम करनेमे मददत करता है। यह क्रीम एनस्थीसिया जैसी काम करती है। यह क्रीम जब आप मास्सा के ऊपर इस्तेमाल करते है तब यह दर्द वाला हिस्सा को सुन्न बना देती है जिसे आपको राहत मिलती है। यह क्रीम का एक फायदा भी है जब आप इसे इस्तेमाल करते है तब जलन जलन या खुजली नहीं होती है। और मस्से को जल्दी सुखाने में मद्दत करता है। 

रेक्टिकेयर एनोरेक्टल क्रीम 

यह क्रीम बवासीर के समय में होरहे दर्द ,जलन या खुजली जैसी समस्या को दूर करता है। और साथ में सूजन को कम करने में मद्दत करता है। और जो निर्धारित समय होता है उस समय के अंदर मस्से को सूखा देता है। और सबसे ज्यादा जरुरी जब बवासीर के दौरान जब रक्त शराब हो तब उससे रोकने में भी मद्द्त करता है। 

इक्वेट हेमोर्रोइड्स क्रीम 

इक्वेट हेमोर्रोइड्स क्रीम बवासीर के जो शुरुवाती लक्षण है जैसे की सूजन और दर्द को कम करनेमे असर दार होसकती है। और साथ में बवासीर को फैलने में रोक भी सकते है। यह क्रीम खास कर के अगर आपका मास्सा शुरुवाती अवस्था में  है तोह इसे कम किया जासकता है और साथ में दर्द और सूजन को  कम किया जासकता है लेकिन ह यह सिर्फ अस्थायी ठीक कर सकता है इसलिए अगर ठीक न हो तोह डॉक्टर से जरूर मिले। यह सब क्रीम इस्तेमाल करने के बाद ठीक होसकता है और दोबारा भी होसकता है। तोह अयेसे  अवस्था में डॉक्टर से जरूर मिले। 

बवासीर के मस्सो को सुखाने के दवा

फार्मेसी में कुछ दवा भी है जो मस्सो को सुखाने में मद्द्त करता है। आइये इसके बारेमे जानते है। 

कोर्टिकोस्टराइड 

यह दवा स्टेरॉयड समूह के दवा में से आता है यह भी दवा मस्से को सुखाने में मददत  करसकता है। खास कर बवासीर में  मस्से होते है उसमे दर्द या जलन को कम करसकता है। लेकिन ध्यान में रखे की यह दवा ज्यादा उपयोग करनेमे इसका साइड इफ़ेक्ट देखने को मिलसकते है। इसलिए जब भी यह दवा इस्तेमाल करे तब डॉक्टर का सलाह जरूर लेले। 

दर्द निवारक दवा 

बवासीर के दौरान मस्से में बहोत दर्द होता है ,इस दर्द को कम करने के लिए एसिटामिनोफेन, एसपिरिन और आईब्रूफेन जैसी दर्द निवारक दवाइयों को सलाह  दी जाती है। इससे दर्द कम होने का साथ साथ मस्से सूखने की सम्भावना बढ़ जाती है। 

स्टूल सॉफ्टनर दवा 

यह दवा टॉयलेट  करने में मद्द्त मिलती है और मस्से को सुखाने में मद्द्त मिलती है। यह सब दवा है जो खूनी बवासीर के मस्से सुखाने में मद्द्त करती है लेकिन यह सब दवा एक हप्ते से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करे क्यों की इस्तेमाल  करने के दौरान होसकता है की इसका दुष्प्रभाव भी देखने को मिले जैसे की बवासीर हुवे जगह पर छोटे छोटे दाना भी निकल सकती है। अगर आएसा होता है तोह जल्दी डॉक्टर से मिले। 

बवासीर से कैसे बचा जाये

अगर आपको बवासीर से बचना  है तोह आपको आपने जीवन में कुछ बदलाव करने की जरुरत है जैसे की ज्यादा से ज्यादा फाइबर वाली खाना होना चाहिए और साथ साथ तरल पदार्थ का खूब सेवन करना चाहिए।

खूनी बवासीर के मस्से सुखाने का घरेलु उपाय भी मौजूद है

खूनी बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय

1 . अगर मस्से को सुखना है तोह आप हल्दी की कड़वी तोरई  के रस में लेप लगा के मस्सो पर लेप लगाने से मस्से नस्ट होजाते है। अगर कोई कड़वा तेल जैसे में निम् या कोइ भी तेल हो जिससे मिला के लगायी जाये तोह काफी फायदेमंद साबित होसकता है। 

2 . आक और सहजन के पत्तो को लेप या नीम या कनेर के पत्तो का लेप लगा के मस्सो को ठीक कर सकते है।  यह भी बहोत उपयोगी साबित होसकता है। 

3. लौकी गुड़ को कांजी में पीसकर लेप लगाने से भी मस्से को नस्ट कर सकते हो। 

4. 20 ग्राम नीलाथोथा व 40 ग्राम अफीम पीस कर 40 ग्राम सरसो के तेल में पकाये और पकने  बाद हर रोज सुबह इस मिश्रण को मस्से पे लगाए इसे लगाने  बाद मस्से सूखने लगेंगे। 

5 . नीम के कोमल पत्ते घी में अच्छे से भून कर थोड़ा सा इनमे कपूर डालकर इसकी टिकिया बना ले और प्रतिदिन 1 टिकिया गुदा पे बांधे।

अगर आपको बवासीर के मस्से को जड़ से एक दिन में ठीक करना है तोह आपको क्या करना होगा ?

अगर आप बवासीर के मस्से को एक दिन में जड़ से ख़तम करना चाहते है तोह आपको लेज़र सर्जरी करनी होगी। अगर आप ओपन सर्जरी करवाते है तोह आपको 4 हप्ते का दिन लगसक्ता है इससे रिकवर होने में ,अगर ओहि पे लेज़र सर्जरी करवाते है तोह आपको एकदिन में सही होसकता है। आइए जानते है की बवासीर के मस्से को 1 दिन में ठीक होने का प्रक्रिया क्या है। 

  • आधा घंटे का कम समय में इलाज 
  • 24 घंटे के अंदर हॉस्पिटल से छुट्टी 
  • हॉस्पिटल से 1 दिन में छुट्टी होने पर आप आपने काम पर जा सकते है। 
  • रिकवरी के समय में दर्द होने का कोइ चांस नहीं। 
  • जो गुदा क्षेत्र होते है वहा किसी भी तरह का कोइ दाग नहीं होते। 
  • इन्फेक्शन होने का कोइ चांस नहीं होते।

क्या घरेलु मद्द्त से बवासीर को 1 दिन में ठीक करसकते है ?

देखिये बवासीर एक जटिल रोग है इससे घरेलु नुस्के से 1 दिन में ठीक करपाना असम्भव है। अगर आप चाहते है के येह दर्द से छुटकारा मिले तोह आपको लेज़र सर्जरी ही अपना चाहिए इससे जल्दी और सुरक्षित कोइ दूसरा उपाय नहीं होसकता है। 

आइये हम जानते है की लेज़र और घरेलु इलाज में क्या फरक है। (2)

लेज़र सर्जरीघरेलु इलाज
बवासीर को जड़ से खतम करता हैसिर्फ दर्द को कम कर सकता है लेकिन लक्षण को ठीक करने में समय लगता है
बवासीर के हरेक प्रकार को आसानी से ठीक किया जासकता हैसिर्फ ग्रेड 1 के बवासीर को ठीक किया जासकता है , हलाकि इस पर पूरा बिस्वास नहीं किया जासकता
दोबारा होने का बहोत काम सम्भवना हैयह दोबारा होने का सम्भावना है
3 से 5 दिन में आप सामान्य जीवन जीने लगते हैकई सप्ताह तक आपको चाज की जरुरत पड़ सकती है
खूनी बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय

शरांश 

शुरुवाती अवस्था में खूनी बवासीर के मस्से सुखाने के लिए ऊपर दवा बताया गया है इसे आप का बवासीर अगर पहले स्टेज का है तोह ठीक कर सकते है। अगर यह स्टेज 3 /4 का हुवा तोह इससे घरेलु नुस्के काम नहीं आएंगे। कुछ क्रीम और दवा भी बता गया है जिसे इस्तेमाल करके मस्से को सुखाने में मद्द्त मिलसकती है , जो क्रीम है सिर्फ 1 हफ्ते ही इस्तेमाल करे अगर इस हप्ते के दौरान आपके एनस के आसपास दाना आता है तोह तुरंत डॉक्टर से मिले। नहीं तोह आप दूसरा उपाय अपना सकते है जैसे में की लेज़र सर्जरी या ओपन सर्जरी। 

more read here…

1 thought on “खूनी बवासीर के मस्से सुखाने के उपाय,बचाव और कारण”

Leave a Comment