कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण

कैंसर के लास्ट स्टेज तक पहुंचने का  मतलब यह है की हर तरह से इलाज कराने का बावुजूद ठीक न होना। कैंसर लास्ट स्टेज में पहुचने का बहोत सारी कारण है , उसमे आपको कैंसर अगर पहली स्टेज में है तो मरीज को मालूम न होना। दूसरी कारण यह है की अगर किसी मरीज को अगर समय पे पता चल भी जाये तोह काबू में न करपाना। और यह स्तिथि बहोत दुःखदायी होती है। क्यों की कैंसर जब  लास्ट स्टेज में  पहुंच जाती है तोह बहोत सारा बदलाव शरीर में देखने को मिलता है, जैसे में भूख न लगना ,थकान महसूस होना, कन्फूजन की स्तिथि और इसके साथ में दर्द भी होना।

हम इस लेखमे बिस्तार रूप से जानेंगे की कैसे कैंसर का लास्ट स्टेज तक पहुंचने क बाद क्या क्या समस्या आती है। 

According to national cancer institute

कैंसर की लास्ट स्टेज तक पहुंचने का लक्षण इस प्रकार से है। 

  • हमेशा थकान महसूस होना 
  • भूख न लगना 
  • कन्फ्यूजन का स्तिथि बना रहना 
  • दर्द होना
  • कुछ खाने में तकलीफ होना

आइए हम इस बूंदो पर बिस्तार से जानेंगे 

कैंसर के लास्ट स्टेज में देखने वाले लक्ष्ण कुछ एसे दीखते है। कैंसर के लास्ट स्टेज तक पहुंचने के बाद हर किसी को मालूम नहीं पड़ता है, की मरीज का जो कैंसर है ओह लास्ट स्टेज तक पहुंच गया है , क्यों की कैंसर का जो लक्षण लास्ट स्टेज में पहुंचने का बाद देखना चाहिए था ओह नहीं दीखता है। और येह चीज किसी किसि में मालूम नहीं पड़ता नहीं तोह कैंसर लास्ट स्टेज तक पहुंचने क बाद लक्षण देखने लगते है। जैसे की अचानक आपकी शरीर धीरे धीरे काम करना बंद करदेती है। और इसके बाद आपको हमेशा थकान महसूस होना ,भूख नहीं लगना ,कन्फ्यूजन की स्तिथि बना रहना व दर्द होना अयेसी लक्ष्ण देखने को मिलती है।

हमेशा थकान महसूस होना

cancer ki last stage

जब कोइए ब्यक्ति कैंसर से ग्रसित होता है तो सुरु में उतना थकान नहीं लगती लेकिन जैसे ही कैंसर लास्ट स्टेज तक पहुचने लगती है तोह हमारा शरीर का सारा ऊर्जा को सोख लेती है। और येह सारा काम एकदिन में ही नहीं होता भले ही आप बिस्तर पर लेटे हो लेकिन जब कैंसर लास्ट स्टेज तक पहुचंती है तो आप थकान महसूस करने लगते है। और इससे कमजोरी बढ़ने लगती है।

भूख न लगना 

cancer ki last stage

जैसे हमें और आपको पता है की जब कैंसर लगता है तोह हमारा शरीर में कुछ अंग होते है वह धीरे धीरे काम करना बंद करदेती है। जैसे में जो खाने पिने वाले हमारे जो अंग होते है वह सब काम करना बंद करदेता है। और इसकी वजह से हमें भूख नहीं लगती है और हम कमजोर हो जाते है।

कन्फ्यूजन का स्तिथि

cancer ki last stage

जब हमें कैंसर लगता है तो शुरुवात अवस्था में हमें इतना कैंसर का प्रभाव हामरे दिमाग पर असर नहीं पड़ता है जितना के कैंसर के लास्ट स्टेज पड़ता है। दरसअल ,जब कैंसर लास्ट स्टेज तक पहुँचजाता है तो हमारे दिमाग में जो ब्लड परवाह होना चाहिए उतना नहीं परवाह होता और हमारे दिमाग में कन्फ्यूजन का स्तिथि पैदा होंने लगता  है। और येह इसलिए होता है की हम सबको मालूम है की  हमारा शरीर में कुछ भी कार्य होने के लिए ऑक्सीजन और प्रोटीन की भरपूर आवयश्यकता होती है लेकिन  लास्ट स्टेज तक पहुंचता  है तोह हमारा दिमाग को भी असर करता है और इसकी साथ साथ हम जो दवाइया खाते है उसक वहज से भी हमारा दिमाग को  इसे भी असर पड़ता है और हमें कन्फ्यूजन पैदा करती है.

दर्द 

कैंसर जब लास्ट स्टेज में पहुंच जाती है तब बहोत कुछ पे एस्सार पड़ता है लेकिन उसमे  से भी दर्द एक है येह जब कैंसर टिश्यू पर कब्ज़ा करलेते है तब उसमय नसों या अंगो पर दबाव डालता है। और कुछ ट्यूमर अयेसे होते है जो बहोत खतरनाक केमिकल छोड़ते है और इसकी वजह से हमें दर्द होता है।

खानेमे तकलीफ होना 

जब कैंसर  तक पहुंच जाती है तब बहोत सरे अंगो का बेकार करदेती है जैसेमे एक एसोफैगस शरीर का हिस्सा होता है ,उसका काम होता है मुँह को पेट से जोड़ता है। जो की खाना खाने में बहोत मदत करती है। तो कैंसर लास्ट स्टेज तक पहुंचने क बाद इसको भी बर्वाद करदेती  ही और हमें खाना में तकलीफ होता है। 

शरांश 

कैंसर एक बहोत खतरनका बीमारी है खुदा न करे किसी को हो। लेकिन हो भी जाये तोह येह कैंसर लास्ट स्टेज तक पहुंचने क बाद बहोत तकलीफ देती है। और एक हकीकत है हमें स्वीकार करना ही पड़ता है. येह होने के बाद खाना खाना तकलीफ देह होता है ,दर्द ,कमजोरी और कन्फ्यूजन जैसी स्तिथि बन सकती है। अगर अयेसे स्तिथि होजए तो डॉक्टर का सलाह जरूर ले क्यों की उन्ही की मदत से हम कैंसर को मैनेज करसकते है।

आपको कैसे पता चलेगा कि कैंसर का मरीज मौत के करीब है?

कैंसर जब लास्ट स्टेज में पहुंच जाता है तब हमारे शरीर पहले से  बहोत कमजोर होजाता है। क्यों की हमारा शरीर जब कैंसर से ग्रसित होता है तब येह हमारा इम्यून सिस्टम को कमजोर करने काम कर रहा होता है और धीरे धीरे हमारा शरीर को कमजोर करता है। जैसे हमारे शरीर में जो पाचन क्रिया होता है ओह कमजोर होता है। उसके बाद खाने में दिक्कत होती है। हमारा दिमाग धीरे धीरे कमजोर होने लगती है काम करना छोडती है और आयेसे जब होने लगे तब मरीज को बचने का संभावना काम राहती है।

कैंसर की लास्ट स्टेज में क्या होता है?

कैंसर की लास्ट स्टेज 4 होती है। और कैंसर की लास्ट 4 स्टेज बहोत खतरनाक होती है क्यों की इसमें जो ट्यूमर होता है  वह शरीर का के अन्य हिस्सों में फैल जाता है। और इस अवस्था को Secondary or Metastatic Cancer भी कहते है।

कैंसर का मरीज कितने दिन तक जीवित रह सकता है?

कैंसर होने के बाद मरीज कितने दिन तक जिवित रहसकता येह निर्भर करता है मरीज को किस जगह  पे कैंसर हुवा है जैसे में किसी को ब्रैस्ट कैंसर है तो किसि को फेफड़े की कैंसर व अन्य कैंसर भी होसकते है। अनुशंधान कार्तव ने पाया है की अगर किसी को स्तन की कैंसर है तोह उस मरीज को पांच साल जीने की संभावना 80 प्रतिशत होती है तोह फेफड़े वाले कैंसर 5 साल जीते है। अगर कोइ फेफड़े की कैंसर से पीड़ित है तोह शरीर क अन्य हिस्सों में फ़ैलाने का समभावना बहोत रहती है।

more read here…

Leave a Comment