Sarkari naukari in Bihar: सरकार द्वारा इतने पदों पर मंजूरी

बिहार सरकार द्वारा Sarkari naukari in Bihar तहत योजना आज के दिन लाखो युवा बेरोजगार बैठे है। और अयेसेमे नौकरीओं के लेकर काफी युवा में एक किसिम का भावना रहता है की उसे बिहार में सरकारी नौकरी मिलजाए। ओयेसे तो पूरी भारत में सरकारी नौकरी की कमी है लेकिन राज्य के स्तर पर बिभिन्न पदों पर समय समय पर नौकरिया निकलती रहती है। वही पे आज हम बात करे बिहार सरकारी की तो बिहार सरकार द्वारा Sarkari naukari in Bihar: के तहत जल्द ही 7,559 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। Bihar सरकार की एक बैठक में  मंत्रिमंडल द्वारा 7,559 पदों के लिए प्रस्ताव रखा गया था जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाई है। 

रोजगार योजना की तहत इन विभागों में नियुक्ति देने का बात हुई है।

sarakri naukari in Bihar
Sarkari naukari In bihar

बिहार में बहोत सारी योजना चलती है विकास को लेकर उसीमे से रकार द्वारा एमएलए एमएलसी फंड के अंतर्गत होने वाले कामों के सुपरविजन और मॉनिटरिंग करने के लिए 350 सिविल इंजीनियर की भर्ती होने की बात कही गई है। बिहार सरकार ने कहा है की इसकी बहाली आउटसोर्सिंग स्कीम के तहत की जाएगी। 

बिहार सरकार द्वारा पीएचडी विभाग में भरे जायेंगे इसकी संख्या ये है।

Sarkari naukari in Bihar: सरकार द्वारा इतने पदों पर मंजूरी
Bihar sakar

बिहार सरकार द्वारा पास किये गए bihar sarkar naukari की स्किम के तहत पीएचडी के विभिन्न विभागों में 350 पदों में सिविल इंजीनियर को बहाल कियाजाएगा। सरकार के द्वारा सालाना इस स्कीम के ऊपर 13 करोड़ से अधिक से ज्यादा खर्च किया जायेगा। 

इन विभागों के लिए भी जल्द नियक्ति होने की बात कही गयी है


Sarkari naukari in Bihar: स्कीम के जरिये ग्रामीण कार्य का इलाका में 231 पदों को भरा जायेगा जो की है असिस्टेंट इंजीनियरों का उसीतरह 56 पदों के लिए जल संसाधव विभाग में  नियुक्ति की बात कही गयी है। साथ ही कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के संचालन के लिए 91  पदों को भरा जायेगा और साथ उसीतरह  बिहार स्वस्थ विज्ञान यूनिवर्सिटी के लिए 60 प्रशासनिक पदों पर भी नियुक्ति की बात कही गयी है।

साथ ही में Bihar Tola Sevak Bharti 2024 के बारेमे जानिए 

बिहार सरकारद्वारा महादलितों के लिए एवं अल्प्संक्यक अतिपिछड़ा वर्ग योजना के तहत शिक्षक सेवा तालीमी पद पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बिहार में कुल 2578 शिक्षा सेवक या (टोला सेवक ) और तालीमी पद खली है। इस पद के लिए स्थानीय निवासियों से आवेद नलिया जायेगा जिसमे मेट्रिक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं |
बिहार सरकार द्वारा और भी बहोत सारा योजना है जो सरकरी नौकरी के लिए है।  हमारा वेबसाइट विजिट करते रहिये आपको जॉब के बरमे बहोत साड़ी जानकारी मिलेगी। 

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा, जिससे प्रशासनिक कार्यों में सुधार होगा और राज्य की विकास प्रक्रियाओं को गति मिलेगी। बिहार सरकार के इस फैसले से न केवल सरकारी तंत्र को मजबूती मिलेगी, बल्कि राज्य के हजारों युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे। 

यह निर्णय नीतीश सरकार की रोजगार बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए कई योजनाओं पर कार्य किया है, और यह भर्ती प्रक्रिया उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

7,559 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी, और इसके तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार या अन्य प्रक्रियाओं के माध्यम से किया जाएगा। इससे बिहार के युवाओं को राज्य में ही सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर मिलेगा।

Check more jobs in Qatar.

Source.

Leave a Comment